औरंगाबाद :ऑटो ड्राइवर का बेटा शुभम चौरसिया बना बिहार इंटर विज्ञान परीक्षा-2023 का सेकेंड टॉपर, जो पढ़ेगा उसके सिर पर सजेगा सफलता का ताज
मगध एक्सप्रेस :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) की इंटर विज्ञान परीक्षा-2023 का आज रिजल्ट जारी हो गया। इसमें औरंगाबाद के दाउदनगर के दुर्गा पथ निवासी ऑटो ड्राइवर संतोष चौरसिया के बेटे शुभम चौरसिया बिहार में सेकेंड टॉपर बने हैं। शुभम 2021 में मैट्रिक की परीक्षा में भी राज्यभर में आठवें स्थान पर रहा था। इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में शुभम को 472 यानी 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। शुभम दाउदनगर के अशोक इंटर स्कूल का विद्यार्थी है। शुभम के पिता संतोष चौरसिया ऑटो ड्राइवर है। वे ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
संतोष चौरसिया ऑटो चलाकर ही अपने बच्चों को शिक्षित बनाने में लगे हैं। शुभम की मां मीरा देवी गृहणी हैं।अपनी सफलता से शुभम बेहद खुश है। शुभम ने कहा कि ‘पढ़ाई के अलावा मेरे पास और कोई काम नहीं है। पढ़ाई के लिए घंटे मायने नहीं रखते हैं। मन लगाकर पढ़ाई की। घर का कोई खास काम नहीं करना पड़ता है।’ शुभम ने अपनी सफलता पर दूसरे छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि आपके अंदर टैलेंट नहीं है तो आप हार्ड वर्क कीजिए। सफलता आपको जरूर मिलेगी।
शुभम ने बताया कि इस सफलता के बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करेंगे। शुभम ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इस बात के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत में सबसे पहले बिहार में रिजल्ट जारी किया गया है। इससे विद्यार्थियों को आगे की तैयारी करने में सुविधा होगी।शुभम की मां मीरा देवी बेटे की सफलता पर खुश हैं। मीरा देवी ने बताया कि ‘हम लोगों को कभी शुभम को पढ़ने के लिए नहीं कहना पड़ा। जब भी उसे देखती थी, वो पढ़ता ही मिलता था। उसका पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई था।’ वहीं पिता संतोष चौरसिया ने कहा कि बेटे की सफलता पर गर्व है। शुभम हमेशा किताब में ही डूबा रहता है। वह लक्ष्य लेकर अपनी स्टडी में लीन रहता है। फिलहाल बेटे की सफलता पर पूरा परिवार खुश है।