औरंगाबाद :नवीनगर के गुर्दी गाँव और नरारी कला खुर्द के बहुआर से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त,दो चालक गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी बालू तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी के तहत नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुर्दी गांव के समीप से अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को एस आई मदन उपाध्याय समेत सशस्त्र बल के द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नबीनगर स्टेशन रोड मुख्य मार्ग पर गुर्दी गांव के समीप पुलिस की गाड़ी आता देख अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चालक बीच रास्ते में ही गाड़ी खडी कर भागने लगा। इसी दौरान पुलिस के जवानों ने ट्रैक्टर चालक नीरज कुमार चौहान को मौके से पकड़ लिया। गस्ती के दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया । वही ट्रैक्टर चालक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के महुअरी टोला बांध गांव निवासी नीरज कुमार चौहान के रूप में की गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के मालिक के विरुद्ध एवं चालक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अवैध बालू भंडारण एवं खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। वही अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस भी सख्त है।इसके बावजूद भी बालू माफिया धड़ल्ले से बालू के खेल में मालामाल हो रहे हैं । माफिया निर्भीक होकर नियमों को ताक पर रखकर अवैध बालू परिवहन कर रहे हैं। जिससे इलाके में अवैध बालू सप्लाई का काम जोरों पर चल रहा है। अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़े जाने पर बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी हाल में अवैध कारोबार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा । इस धन्धे में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बहुआर गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर के चालक को भी गिरफ्तार किया। इसकी पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के सोबेखाप गांव निवासी दुर्गा राजवंशी के रूप में की गई है। मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बहुआर गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed