औरंगाबाद :नवीनगर में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,आपसी सौहार्द के साथ मनाये पर्व

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने रामनवमी पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूजा व जुलूस के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पूजा कमेटी व स्थानीय लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। पुलिस शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी। पूजा में शांति व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील किया।

वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना करें और जुलूस में शांति व्यवस्था कायम रखें। वही बैठक में निर्णय लिया गया कि रामनवमी महापर्व शांति एवं भाईचारा के साथ निकाला जायेगा। अगर कोई असामाजिक तत्व इस भाईचारा के माहौल को खराब करने का प्रयास करेगा, तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।इस दौरान नगर पंचायत नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार रजक ,वार्ड पार्षद अजय प्रसाद ,राजद युवा नगर अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता ,वार्ड पार्षद रमन कुमार ,सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर प्रसाद, समाजसेवी रामजीत शर्मा, भाजपा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना, मोहम्मद जाहिद हुसैन, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सगीर अशरफ, रामनवमी पूजा समिति उपाध्यक्ष छेदीलाल, पूजा समिति अध्यक्ष लखन प्रसाद सोनी ,धनंजय कुमार सिंह ,कामता प्रसाद ,डॉ अशोक कुमार मधुर, शिव प्रसाद, मोहम्मद रमजान अली,विरेन्द्र शर्मा ,पूर्व जिला पार्षद हरिराम, ओविंद राम ,इंदल सिंह, सुरेश कुमार सोनी समेत कई गणमान्य लोग सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed