औरंगाबाद :देव में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे सत्र का सफल आयोजन,बच्चों को समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले में आयुष्मान भारत के तहत चल रहे विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे सत्र का सफल आयोजन देव प्रखंड के मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त पहल पर आयोजित की जा रही है। जिसके लिए एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को आरोग्य दूत का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था।
यह कार्यक्रम स्वास्थ्य जागरूकता एवं इसकी पहल पर आधारित है। जिसे वर्ग 6 से वर्ग 12 तक के छात्र छात्राओं के साथ किया जाता है। जिसके तहत प्रत्येक बुधवार को हेल्थ एंड वैलनेस डे भी मनाया जाता है। जिसमें लिंगभेद लैंगिक समानता स्वास्थ्य जीवन शैली मानसिक स्वास्थ्य घरेलू हिंसा पारंपरिक संबंध इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग जैसे 11 विषय शामिल है। इन विषयों पर बच्चों के बीच भाषण क्विज नाटक जैसी प्रतियोगिताएं कराई गई।
विजेता छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया। बच्चों में इसके लिए काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के संचालन एवं संपादन में जिला समन्वयक प्रभात कुमार सीएचसी देव के हेल्थ मैनेजर विकास रंजन बीसीएम रवि कुमार के साथ मास्टर प्रशिक्षक सुनील प्रसाद अरुण पाठक एवं विद्यालयों के आरोग्य दूध शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित होकर सभी ने अपना योगदान दिया।