औरंगाबाद :जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक ने सुनी 35 परिवादियों की शिकायत ,एसडीपीओ सदर ने फेसर तो एसडीपीओ दाउदनगर ने उपहारा थाना का किया निरीक्षण
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में कुल – 35 आम जनता /परिवादियों की समस्याएं सुनी गई। समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया।वहीँ एसपी ने कहा है कि जनता दरबार के माध्यम से लगातार आम जनता परिवादियों की शिकायत सुनी जा रही है। आम जनता परिवादी किसी भी कार्य दिवस (11:00 से 13:00 बजे तक )को अपनी समस्या पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के समक्ष रख सकते है।
वहीँ पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक -सह -अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर स्वीटी सेहरावत द्वारा फेसर थाना पर थाना के लंबित कांडों की समीक्षा; शीघ्र निष्पादन हेतु थानाध्यक्ष /अनुसंधानकर्ता को दिये गये आवश्यक दिशा -निर्देश।वहीँ अवैध शराब ,बालू ,तथा क्षेत्र वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। रामनवमी तथा छठ को लेकर भी निर्देश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , दाउदनगर द्वारा अपने अनुमंडल अंतर्गत उपहारा थाना का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा थानाध्यक्ष को थाना अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, वारंट/कुर्की निष्पादन,गंभीर शीर्ष अपराधियों की गिरफ्तारी, थाना में प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग, पूर्ण शराबबंदी के अनुपालन ,अवैध खनन/परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने एवं थाना साफ -सफाई की समुचित व्यवस्था इत्यादि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। साथ ही उनके द्वारा थाना के लंबित कांडों की समीक्षा भी की गई तथा शीघ्र निष्पादन हेतु थानाध्यक्ष /अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये।