औरंगाबाद :पूर्णाडीह गाँव मे घर के पीछे रखे फसल मे लगी आग,किसानो के 100 बोझा सरसों जलकर हुआ खाक,किसानो ने की मुआवजे की मांग
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में मदनपुर प्रखंड के उतरी उमगा पंचायत अंतर्गत पूर्णाडीह गाँव मे उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक घर पीछे रखे फसल की बोझायें धु धुकर जलने लगी।इस आगलगी मे लगभग 100 बोझा सरसों का फसल शामिल है।हालांकि,आग कैसे लगी इसका कारण का पता नहीं चल पाया है।इस आगलगी की घटना से जहाँ पीड़ित परिवार चिंतित है तो वहीं सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।पीड़ित परिवार के देवेंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार ने बताया कि, वेलोग रात्रि मे किसी शादी समारोह मे शामिल होने चले गये थे।तभी अचानक रात्रि मे कॉल आया कि, उनके रखे गये फसल मे आग लग गयी।जिसमे सरसों,चना,खेसारी आदि सहित कई प्रकार की फसलें बर्बाद हो गयी।बर्बाद होने वाली फसलों मे देवेंद्र कुमार के 60 बोझा सरसों के,40 बोझा मुकेश कुमार के शामिल है।