औरंगाबाद में कैच द रैन अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ,कर्मियों द्वारा जल शपथ लिया गया

0

मगध एक्सप्रेस :- नेहरू युवा केन्द्र औरंगाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कैच द रैन अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत जल संरक्षण को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसके अंतर्गत जल संरक्षण के उपाय, जल प्रबंधन एवं संबंधित विषयों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जायेगा।

इसी क्रम में बुधवार को बारुण प्रखण्ड के सभागार कक्ष में इसको लेकर पोस्टर एवं अन्य आईईसी मेटेरियल का विमोचन प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय रंजन परमार, लौह पुरुष युवा मंच के संयोजक संजीत कुमार मेहता ने किया।


इसके बाद इस दौरान दर्जनों कर्मियों के द्वारा जल शपथ लिया गया।जिसमें पानी बचाने एवं उसके विवेकपूर्ण उपयोग,हर बून्द का संचयन करने,जल शक्ति अभियान को बढ़ावा देने एवं जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाने का शपथ लिया गया।संजीत कुमार ने कहा कि कैच द रैन अभियान के अंतर्गत संबंधित प्रखंड के पदाधिकारियों के सहयोग से पंचायत तक एवं ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे और इसमें वहां के जनप्रतिनिधियों एवं सम्बद्ध युवा मंडल सदस्यों का भरपूर सहयोग लेना होगा।


कार्यक्रम के दौरान प्रयाग कुमार,लौह पुरुष युवा मंच के नीतीश कुमार,जनकोप पंचायत सचिव अमरेंद्र सिंह,तकनीकी सहायक श्यामजी कुमार,नीतीश कुमार, सुनीता कुमारी, अमीषा राज,जनसेवक विनोद कुमार, रामविनय शर्मा,प्रखण्ड कार्यपालक सहायक जितेंद्र कुमार, लेखपाल सह आई टी सहायक दयानंद चौरसिया,गौरव कुमार, कार्यपालक सहायक अजय कुमार, शशि कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *