औरंगाबाद में अगले 5 दिन हल्के बारिश के साथ आसमान में छाए रहेंगे मध्यम से घने बादल

0
news


मगध एक्सप्रेस :-कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद डॉ अनूप चौबे ने बताया कि औरंगाबाद जिले में दिनाँक 20 मार्च तक आसमान में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश भी होने की संभावना है। दिनाँक 17 और 19 मार्च को क्रमशः 12 से 17 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति से हवा चलने की सम्भावना है l और दिन हवा के गति समान रहने की संभावनाएं है ।बारिश, बादल एवम तेज हवाओं के चलने से तापमान में कमी आएगा।मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 16, 17, 18, 19, & 20 मार्च 2023 को अधिकतम तापमान 34, 32, 29, 30, & 25 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 20, 17.8, 17, 16 & 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

हवा की गति तेज रहने से आम के पेड़ों में आए हुए मंजर एवम तिकोडा का गिरने की संभावनाएं बनी रहती है ।बारिश, बादल एवं हवा की गति अधिक रहने पर फसलो में किसी प्रकार के दवाओं का छिड़काव नही करना चाहिए ।जिन किसान भाइयों ने सरसों एवं मसूर के फसल की कटाई हो गई है वो फसलो को सुरक्षित स्थान पर रखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed