औरंगाबाद :जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन,जिले में अतिक्रमित जल संरचनाओं को संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत आहर/पोखर के जीर्णोद्धार, चापाकल के किनारे सोखता निर्माण, कुओं का जीर्णोद्धार, चेकडैम निर्माण, नए जल स्त्रोतों का सृजन इत्यादि योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई एवं अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।साथ ही इन योजनाओं की प्रविष्टि जल जीवन हरियाली पोर्टल पर करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को इनकी प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में अतिक्रमित जल संरचनाओं को संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त सभी विभागीय पदाधिकारियों यथा कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत ली गई योजनाओं का फेजवाइज फोटो करा कर जल जीवन हरियाली पोर्टल पर अपलोड कर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात योजना के पूर्णता की भी समीक्षा की गई एवं योजनाओं के पूर्णता में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया ताकि जिले की रैंकिंग में प्रगति आए।जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध आवंटन से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को इंस्टॉल करवाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीओ शिक्षा विभाग, गार्गी कुमारी को शेष शिक्षण संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना/इंदिरा आवास योजना, शौचालय निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर इत्यादि योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस बैठक में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, डीपीओ मनरेगा विजय सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक अजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, एसीएमओ डॉक्टर किशोर कुमार, डीपीओ गार्गी कुमारी एवं सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *