औरंगाबाद :गेट स्कूल के कैंपस में परित्यक्त भवनों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,साफ सफाई कर, बेंच एवं लाइट लगाकर पार्क के रूप के विकसित करने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल ने भवन निर्माण के अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद औरंगाबाद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ गेट स्कूल के कैंपस में परित्यक्त भवनों का निरीक्षण किया गया।विद्यालय के कैंपस में कुछ भवन ऐसे थे जिन्हें मरम्मती कराया जाना संभव था। ऐसे ही एक भवन के लिए मरम्मती का आदेश भवन निर्माण विभाग को दिया गया। उक्त भवन की मरम्मती के लिए लगभग 5 लाख की राशि की आवश्यकता थी तथा वर्षों से इस भवन का प्रयोग नहीं हो रहा था।
उक्त भवन तक जाने के मार्ग में झाड़ियां थी जिसे साफ कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद औरंगाबाद को दिया गया।इसके अतिरिक्त गेट स्कूल की भूमि में से ही इंडोर स्टेडियम के सामने एक स्थल था जिसे विकसित किया जाना संभव था। कार्यपालक पदाधिकारी को इंडोर स्टेडियम के दूसरी ओर अवस्थित इस प्लॉट में साफ सफाई कर, बेंच एवं लाइट लगाकर पार्क के रूप के विकसित करने का निर्देश दिया गया ताकी विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों के द्वारा इसका उपयोग किया जा सके।