गया :अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा पत्र देने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा, फंसाने के लिए धमकी भरा पत्र में कई लोगों का नाम किया था अंकित
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :- गया में गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कुछ दिनों पहले गया एयरपोर्ट के निदेशक को एक पत्र प्राप्त हुआ था।जिसमे अंकित कर होली पर्व में ड्रोन के माध्यम से एयरपोर्ट उड़ाने की घमकी भरा पत्र दिया गया था. जिसके बाद गया पुलिस को सूचना मिलते ही जांच की गई। जिसमें प्रारंभिक जांच में पत्र में अंकित नाम के बारे में जांच की गई जिसमें तीन महिला का नाम अंकित था।इसका सत्यापन के बाद बाद में पता चला कि उनकी संलिप्तता इसमें नहीं है जिसमें एक डॉक्टर और एक शिक्षक थे। इसके बाद आगे की अग्रेतर कार्रवाई की गई तो पाया गया कि एक युवक विनीत कुमार के द्वारा धमकी पत्र लिखा गया है.
जब विनीत कुमार से कड़ी से पूछताछ की गई तो उसके पास से पुलिस ने जो पत्र धमकी भरा भेजा था उसका ओरिजिनल पत्र बरामद किया है।एसएसपी आशीष भारती ने बताया जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसका कई लोगों से विवाद चला आ रहा था।उन लोगों को फंसाने की नियत से कई लोगों का नाम अंकित कर धमकी भरा पत्र दिया गया था। जिससे पुलिस को दिग्भ्रमित किया जाए। जब पूरे मामले की जांच किया गया तो अभी तक हुई जांच में पता चला कि पूर्व में भी विनीत कुमार पर छः मामले दर्ज हैं. विनीत कुमार पूर्व में सिंचाई विभाग में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। उस दौरान कई वित्तीय अनियमितता बरती गई थी। जिसके कारण विभाग के द्वारा भी मामला दर्ज कराया गया था, ये पहले भी कई बार जेल जा चुका है।