औरंगाबाद :देवहरा प्राचीन मंदिर से भगवान की मूर्ति हुई चोरी

0
0e67e59f-901f-4e4a-b1b6-0ca834e32c5e

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहरा पुनपुन नदी के समीप स्थित पांच सौ वर्ष प्राचीन भगवान भास्कर एवं शिव मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर शनिवार को अज्ञात चोरों ने बजरंगबली एवं नंदी बसहा बैल की मूर्ति चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार को सुबह ग्रामीणों ने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा तो देवहरा भास्कर क्लब कमिटी के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही कमिटी के अध्यक्ष ने गोह पुलिस को सूचना दी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि करीब पांच सौ वर्ष पुराना मूर्ति था। मामले में ग्रामीण बैजनाथ प्रसाद के द्वारा गोह थाने में अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 73/23 दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मामले आवेदन मिली है। पुलिस मूर्ति की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed