औरंगाबाद :श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण लीलाओं का वर्णन

0

गौतम उपाध्याय

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के अरंडा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन रविवार की संध्या बराह मठाधीश महाराज पुरूषोतमाचार्य जी ने कथा का रसपान कराया। व्यासपीठ से कहा कि सर्वेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज में अनेकानेक बाल लीलाएं कीं, जो वात्सल्य भाव के उपासकों के चित्त को अनायास ही आकर्षित करती हैं। जो भक्तों के पापों का हरण कर लेते हैं, वही हरि हैं। कथा व्यास ने कहा कि नंदालय में गोपियों का तांता लगा रहता है। हर गोपी भगवान से प्रार्थना करती है कि किसी न किसी बहाने कन्हैया मेरे घर पधारें। जिसकी भगवान के चरणों में प्रगाढ़ प्रीति है, वही जीवन्मुक्त है।

एक बार माखन चोरी करते समय मैया यशोदा आ गईं तो कन्हैया ने कहा कि मैया तुमने इतने मणिमय आभूषण पहना दिए हैं जिससे मेरे हाथ गर्म हो गए हैं तो माखन की हांडी में हाथ डालकर इन हाथों को शीतलता प्रदान कर रहा हूं। अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ अनुष्ठान से समाज में समरसता फैलती है। इस मौके पर मुखिया चंद्रभूषण कुमार उर्फ गुड्डू, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार रौतम, आचार्य सुकेश जी, आचार्य रंजन जी आचार्य कृष्ण मुरारी जी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *