औरंगाबाद : मुफ्फसिल में कांटेनर सहित 1846.53 लीटर विदेशी शराब बरामद,तो देव में दस शराब भट्ठी ध्वस्त ,30 हजार लीटर महुआ जावा को किया गया नष्ट

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद पुलिस मद्यनिषेध के क्रियान्वयन हेतु कृत संकल्पित है। पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में बिहार पुलिस मद्यनिषेध इकाई, पटना के अासूचना पर जिला के मुफस्सिल थाना पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कांटेनर सहित 1846.53 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।

मद्यनिषेध इकाई, पटना से प्राप्त आसूचना पर औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना पुलिस टीम की कार्रवाई में एक छः चक्का कांटेनर रजि. नंबर – UP78DN 9073 पर लदा कुल 1846.53 लीटर विदेशी शराब बरामद/जप्त किया गया।साथ ही दो शराब तस्कर 1. सरोज साह, पिता -विष्णु साह 2. शिवम कुमार, पिता -नवीन ठाकुर, दोनों ग्राम -जानकी नगर, थाना -बासुपाटी,जिला -मधुबनी को गिरफ्तार किया गया है।संदर्भ में मुफस्सिल थाना कांड संख्या -88/23, दिनांक – 04/03/23, धारा 30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर अनुसन्धान जारी है।

वहीँ औरंगाबाद जिला के देव थाना द्वारा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जंगली इलाके में मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय एवं सशस्त्र बल के द्वारा करीब 30000 लीटर महुआ जावा पास यथास्थान विनष्ट किया गया एवं 10 अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया।साथ ही 45 लीटर महुआ चुलाई शराब एवं शराब बनाने का उपकरण घटनास्थल से बरामद/जप्त किया गया।इस संदर्भ में देव थाना कांड संख्या-51/23, दिनांक -04/03/23, धारा -30(a)(c)/34 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन)अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *