औरंगाबाद :भागवत कथा श्रवण मात्र से ही होता है मन का शुद्धिकरण :- साध्वी हरिप्रिया दासी
गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा सह प्रवचन के तीसरे दिन गुरुवार की संध्या वृंदावन से पधारी साध्वी हरिप्रिया दासी ने कहा कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। निरंतर हरि स्मरण व भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है।
श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है।कथा के दौरान सैकड़ों के संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु ने कथा का श्रवण किया।28 फरवरी से प्रारंभ इस श्रीमद् भागवत कथा में रोज सैकड़ों के तादात में भक्तगण आ रहे हैं।