औरंगाबाद :बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने किया धरना प्रदर्शन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण मे अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह जिलाउपाध्यक्ष संतोष कुमार ने किया तथा संचालन प्रखंड सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षक संघ से जुड़े नेताओं ने कई समस्याओं को रखा।
संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अपने किए हुए वादों को पूरा करते हुए शिक्षकों के साथ न्याय करें। ताकि आगे उन लोगों को विद्यालय छोड़कर इस तरह से धरना प्रदर्शन ना करना पड़े।शिक्षकों के द्वारा लगातार अपनी जायज मांगो को लेकर सरकार के समक्ष अपनी वेदना प्रदर्शित करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है। जिस कारण मजबूर होकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सोई हुई सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया जा रहा है।
नियोजित शिक्षकों के द्वारा लगातार पुरानी पेंशन, राज्यकर्मी का दर्जा, ससमय वेतन भुगतान, नवनियुक्त शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण, नवनियुक्त शिक्षकों की योगदान की तिथी से प्रशिक्षित का वेतन, स्नातक ग्रेड में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण प्रशिक्षित शिक्षकों को सभी प्रकार के एरियर का भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर फिर से एक बार अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल मे हुए ।
धरना प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान शत्रुघ्न पान्डेय, अरविंद तिवारी, परमेंद्र कुमार सिंह, विनोद यादव, उमाशंकर सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, भूपेश सिंह, पवन सिंह , कांति कुमारी, रिंकू कुमारी, शोभा कुमारी ,संतोष सिंह, अनिल सिंह, अरुण सिंह, अरुण ठाकुर, संतोष ठाकुर, संतोष कुमार, सुनील पांडे, धनंजय पांडे, किसलय पाल, उपेंद्र यादव, अंबिका ठाकुर, प्रवेज आलम, लाल मोहन पासवान, कृष्णा राम, विजय राम, रामस्वरूप राम,सौरवजीत, मुकेश कुमार, श्री प्रसाद पाल, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार सिंह, मोइन खान, परिमल सिन्हा, राजेश सिंह, त्रिलोक सिंह, हीरा पासवान, अनूप कुमार गोपाल, अनूप विश्वकर्मा, इमरान नजीर, रितेश कुमार आदि सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया ।