औरंगाबाद :ईंट भट्ठा इकाई मदनपुर के द्वारा किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के रानीगंज एनएच -2 किनारे एक निजी होटल मे ईंट भट्ठा इकाई मदनपुर के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता इकाई मदनपुर के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार पाठक ने की।इस दौरान ईंट भट्ठा संचालकों के द्वारा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार पाठक एवं प्रखंड अध्यक्ष भोला सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस समारोह मे संचालकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने का आग्रह किया।समारोह के बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि, होली आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है।जहाँ पर गीले शिकवे की कोई जगह नहीं बनती।
इसलिए सभी संचालक सारे गीले शिकवे को भूलकर एक दूसरे को गले लगाएं और रंगो के त्योहार का आनंद उठायें।बैठक के दौरान संचालकों ने समान मूल्य पर ईंट बिक्री करने का निर्णय लिया और बेहतर गुणवता की ईंट पाथने पर जोर दिया।यह भी निर्णय लिया गया कि,संगठन मे एकता जरूरी है।मूल्यों मे उथल पुथल या असमानता से ग्राहकों के साथ संचालकों के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।इसलिए आपस मे समन्वय बनाते हुए एक दूसरे का सहयोग करें।इस दौरान ईंट भट्ठा संचालक प्रमोद सिंह,लाल कुमार,कृष्णा प्रसाद,उपेंद्र प्रसाद,अनिल कुमार सिंह,अरुण सिंह,रामदहिन गोप,राजीव कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह,शेखर सिंह,मोहम्मद अरबाज,उपेंद्र कुमार यादव,संजय कुमार,राजाराम मेहता आदि लोग उपस्थित थे।