औरंगाबाद :मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल मे माँ उमंगेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर ने राशीद -11 औरंगाबाद को 4 विकेट से किया पराजित, फाइनल मे 05 मार्च को गुरुकुल गया के टीम से होगा मुकाबला
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच राशिद -11 औरंगाबाद और मां उमंगेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर के बिच खेला गया।जिसमे मदनपुर की टीम ने औरंगाबाद के टीम को 4 विकेट से हराकर फाइनल मे जगह बना ली है।पुलवामा हमले मे शहीद वीर जवानों की याद मे आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 05 मार्च को मदनपुर खेल मैदान मे माँ उमंगेश्वरी क्रिकट क्लब मदनपुर और गुरुकुल क्रिकेट अकादमी गया के बिच खेला जायेगा।बताते चलें कि, राशीद -11 औरंगाबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम 19.4 ओवेर मे 175 रन बनाकर आल आउट हो गयी।
औरंगाबाद के तरफ से रबिन्द्र सिंह ने सर्वाधिक 63 रनों का योगदान दिया जिसमे 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।मदनपुर के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए विशाल कुमार ने 3 और विवेक चौहान एवं सोनल सिंह राजपूत ने दो – दो विकेट हासिल किये।मदनपुर की टीम ने 19.3 ओवर मे 6 विकेट खोकर 179 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।मदनपुर के तरफ से हर्ष राज पुरु ने 5 चौके और 4 छक्कों के बदौलत सर्वाधिक 56 रन बनाए जबकि, नवीन कुमार ने 46 रनों का योगदान दिया।हर्ष राज पुरु को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।इस दौरान औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विकास प्रताप सिंह,अवकाश प्राप्त शिक्षक मोहन बैठा,पियूष पुष्कर,कुमार गौरव,विकास कुमार सिंह,कुमार सौरभ,विशाल कुमार,दीपक कुमार,मोहम्मद फैज़ आदि लोग उपस्थित रहे।