औरंगाबाद :जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक,सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु सभी संबंधित द्वारा कार्य योजना तैयार करने का निर्देश

0
IMG-20230228-WA0002

Magadh Express:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों की तुलना में 2022 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी नहीं आयी है। इस पर प्रभावी नियंत्रण एवं दुर्घटना के आकड़ो में कमी लाना अति आवश्यक है। इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु सभी संबंधित द्वारा कार्य योजना तैयार की जाए तथा एक सप्ताह के अंदर अधोहस्ताक्षरी को समीक्षा हेतु भेजी जाए।

असैनिक शल्य चिकित्सक – सह – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति एवं उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों ( यातायात पुलिस / चिकित्सक / अन्य ) के संबंध में सूचना मासिक रूप से जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से जिला सड़क सुरक्षा समिति को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग के पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि ओवरलोडिंग गाड़ियों के परिचालन पर शमन एवं अन्य नियमसंगत कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा निदेशित किया गया कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट विशेष जाँच के साथ-साथ ओभरब्रीज एवं रमेश चौक के आस-पास अनाधिकृत रूप से पार्किंग किये गये वाहनों के विरूद्ध भी नियमित रूप से अभियान चलाया जाय एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमसंगत शमन एवं अन्य कार्रवाई की जाय।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, एसडीएम विजयंत, सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग, सहायक अभियंता पथ प्रमंडल, सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed