औरंगाबाद :पुलवामा हमले मे शहीद वीर जवानों की याद मे आयोजित की गयी मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सीजन,उद्घाटन मैच मे राशीद -11 ने पीसीटीसी गया को 79 रनों से किया पराजित
संजीव कुमार –
Magadh Express-पुलवामा हमले मे शहीद वीर जवानों की याद मे रविवार को मदनपुर खेल मैदान मे मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -2 की शुरुआत की गयी।जिसका उद्घाटन मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन,थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा,मदनपुर स्थित सीआरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार,अंतर्राष्ट्रीय बेस बॉल खिलाड़ी शाह फहद यासीन,संरक्षक अनुज कुमार सिंह,अध्यक्ष सरफराज आलम उर्फ़ बाबू,आमस प्रखंड के सरपंच सह क्रिकेटर रामाधार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इसके पूर्व उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुलवामा हमले मे शहीद वीर जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान बीडीओ कुमुद रंजन ने इस आयोजन को लेकर आयोजक मंडली की प्रशंसा करते हुए कहा कि, यह एक गौरव का क्षण है।इस तरह के आयोजन से हम उन वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैँ जिन्होंने अपनी जान देकर हमे सुरक्षित रखे हैँ।उन्होंने कहा कि,खेल हमे अनुशासन और एकता का पाठ पढ़ाती है।हमेशा अनुशासन मे रहकर खेलें और अपनी प्रतिभा को निखारें।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,इस तरह के आयोजन से युवाओं मे उत्साह बढ़ता है।देश के वीर जवानों की याद मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट से युवाओं के प्रति सकारात्मक संदेश फैलता है।इसलिए अपने शत प्रतिशत देकर अपना प्रदर्शन करें ताकि आपकी प्रतिभा और क्षमता उभरकर सामने आये।इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि,मदनपुर के युवा धन्यवाद के पात्र हैँ कि,देश की सुरक्षा मे पुलवामा हमले मे शहीद वीर जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका प्रदान किये हैँ।अनुशासन खेल का सबसे बड़ा पहलु होता है।इसलिए हमेशा अनुशासन मे रहकर,एकता बनाकर खेलें और अपने टीम को विजेता बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दें।
बताते चलें कि,उद्घाटन मैच राशिद -11 और पीसीटीसी गया के बिच खेला गया।जिसमे राशिद -11 ने 79 रनों से जीत अर्जित की।राशिद-11 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए राशीद -11 ने निर्धारित 20 ओवर मे 167 रन बनाई।जिसमे नितीश रुस्तम ने सर्वाधिक 51 रन और नितीश कुमार ने 41 रनों की पारी खेली।लक्ष्य का पिछा करने उतरी पीसीटीसी गया की पुरी टीम 87 रनों पर सिमट गयी।राशिद -11 के तरफ से नितीश कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किया। नीतीश कुमार को आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मैच के भारती मार्बल एवं कुमार ब्रदर्स थे।मैच मे अंपायर की भूमिका सौरभ कुमार एवं मयंक कुमार ने निभाई। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष कुमार गौरव,उपाध्यक्ष मोहम्मद सुल्तान फारूकी, विशाल कुमार,कोषाध्यक्ष पियूष कुमार,विकास कुमार,कुमार सौरभ,रंजीत सिंह,गुड्डू कुमार,संजय शर्मा,मनऊर हुसैन,जय प्रकाश कुमार,वीर अभिमन्यु,वीरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र राय,प्रवीण कुमार,रवि कुमार,सीताराम,शशि कुमार आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।