औरंगाबाद: हसपुरा में 17 योग्य दिव्यांग जनों के बीच बैटरी चालित साइकिल का किया गया वितरण
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण संबल योजना अंतर्गत दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत बुनियाद केंद्र हसपुरा में अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर कुमारी अनुपम, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग औरंगाबाद अमृत कुमार ओझा, हसपुरा प्रखंड प्रमुख विजय कुमार ,हसपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, बुनियाद केंद्र जिला प्रबंधक धर्मपाल की उपस्थिति में 17 योग्य दिव्यांग जनों को बैटरी चालित साइकिल का वितरण किया गया।
सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि इस योजना अंतर्गत जिले में इस वित्तीय वर्ष में कुल 279 बैटरी चालित ट्राई साइकिल देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के लाभ लेने हेतु योग्य दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन देते हैं जिसकी प्रखंड स्तरीय जांच कराई जाती है और जिला में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा स्वीकृत दी जाती है।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग जनों की समस्याए भी सुनी गई एवं उसके निदान हेतु सहायक निदेशक एवम् प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही दिव्यांग जनों के रोजगार/स्वरोजगार हेतु एस एच जी से जोड़ने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जीविका बीपीएम को निर्देश दिया गया।