गया:शांति निकेतन एकेडमी में बड़े धूमधाम से किया गया गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा का आयोजन, हमें संविधान की रक्षा करनी चाहिए और संविधान के द्वारा लागू किए गए कानून का हमेशा पालन करना चाहिए -हरि पन्ना
धीरज गुप्ता
Magadh Express:-गया शांती निकेतन एकेडमी ए० पी० कॉलनी ,(अर्चना हाउस) कटारी हिल रोड, गोविंदपुरम् रौना, (चाकन्द) में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की संस्थापिका शांती देवी ने झंडातोलन कर आरंभ किया गया है।
आज के कार्यक्रम में अनेक तरह के नृत्य, गायन, और नाटक प्रस्तुत किए गए। गीत-“नैनो में सपना” के नृत्य में जुनियर के० जी० और सिनियर के जी के छात्र-छात्राओं ने मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किया, “गीत-सरस्वती वंदना” और “स्वागतम नृत्य में कक्षा पचंम, षष्ठी और नवम से छात्राओं ने अतिथि एवं अभिभावको का स्वागत किया गया है। “गीत- हर मैदान फतेह” नृत्य में कक्षा द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम से छात्र- छात्राओं ने “झाँसी की रानी दृश्य प्रस्तुत किया, कक्षा पंचम, षष्ठी एवं अष्टम से गीत “सुनो गौर से दुनिया वालो” पर नृत्य प्रस्तुत किया, कक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीय से गीत “राजबाड़ी ओढनी” पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया, “बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ”- थीम पर कक्षा चतुर्थ एवं दशम तक के छात्र -छात्राओं ने नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किया गया है ।
“बिहार गौरव” गीत पर कक्षा चतर्थ से अष्ठम तक के छात्र छात्रओ ने नृत्य कर बिहार की संस्कृति की झलकियाँ प्रस्तुत की है। कक्षा प्लेग्रुप और नर्सरी के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने “चाँद वाला मुखड़ा” और ” उड़े जब-जब झुल्फे तेरी” गीत पर नृत्य किया गया है। इस कार्यक्रम समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया है।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न जी के द्वारा उपस्थित अभिभावक एवं अतिथिगण को संदेश दिया गया कि हमें संविधान की रक्षा करनी चाहिए और संविधान के द्वारा लागू किए गए कानून का हमेशा पालन करना चाहिए साथ ही साथ बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यालय जोर दे रहा है।
इस मौके पर शहर के जाने-माने डॉ० नीरज कुमार (फिजिशियन), डॉ० संजीत कुमार (आँख, नाक, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ० शैलेन्द्र कुमार (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. क्रांति किशोर (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ० ऋषिकेश (शिशु रोग विशेषज्ञ), राम गोविंद शर्मा मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य कुश कुमार, लव कुमार एवं शहर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।