औरंगाबाद :गजना महोत्सव में सुरों की महफिल में कल्पना पटवारी ने बांधा समां,न हमसे भांगिया पिसाई ए गणेश पापा के भक्तिमय गानों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के गजना धाम मे कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव मे सुरों की महफिल मे भोजपुरी जगत की प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी ने अपने गीतों से समा बांधा। महोत्सव पंडाल में माता भजन से अपनी आगाज कराने वाली कल्पना पटवारी ने एक के बाद एक प्रस्तुती दी तो श्रोता भी तालियां बजाकर गर्मजोशी से भर गए।उन्होंने भोजपुरी गीतों के साथ कई अन्य गीतों को प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध किया। कल्पना पटवारी ने बालीवुड के गीत और भोजपुरी लोक संगीत की प्रस्तुति दी।
उनके भजन और गीतों पर लोग थिरके बिना नहीं रह सके। कल्पना पटवारी ने पान फुल नेवता पेठवली ए मईया , न हमसे भांगिया पिसाई ए गणेश पापा, बम बम बोल रहा है काशी,कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया,एक नीमुआ दू चार गो मिर्ची लटकाल चोटी में,दिल हुम हुम करें घबराए… देशभक्ति गीत जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा सहित एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति से सभी की वाहवाही बटोरी। वही श्रोताओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,अंचलाधिकारी आलोक कुमार,राजस्व पदाधिकारी सुप्रिया आंनद,प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह,न्यास समिति के सचिव सिध्देश्वर विधार्थी,राजेश कुमार सिंह,प्रमेन्द्र कुमार सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।