औरंगाबाद :महाराणा प्रताप की 426 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप चौक के समीप महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल के प्रांगण में वीर शिरोमणि भारतीय संस्कृति के रक्षक महाराणा प्रताप की 426 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव राजीव प्रताप सिंह ने किया। सर्वप्रथम प्रतिमा स्थल पर उनके आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप ने सनातन संस्कृति की रक्षा वास्ते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।
उन्होंने भारतीय संस्कृति की रक्षा की थी एवं अपने समकालीन समय में संघर्षपूर्ण जीवन जीकर त्याग की प्रतिमूर्ति बनकर दानवीर भामाशाह के साथ मिलकर आतताईयों के विरुद्ध स्वाधीनता का शंखनाद फूंका था। आज के पुण्यतिथि समारोह में औरंगाबाद के चेयरमैन उदय गुप्ता हरिहर प्रसाद सिंह राजेंद्र प्रसाद सिंह अजीत कुमार सिंह अभय कुमार सिंह शिक्षक बैजनाथ प्रसाद सिंह प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिव नारायण सिंह रविंद्र कुमार सिंह शिक्षक उदय कुमार सिंह जदयू के वरिष्ठ नेत्री निशा सिंह महावीर प्रसाद जैन श्रीधर प्रसाद सिंह रामकुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।