औरंगाबाद : सिरौंधा उत्तरी कोइल नहर के क्षतिग्रस्त पूल के पास अनियंत्रित होकर नहर मे गिरी बाइक, दक्षिणी उमगा के पैक्स अध्यक्ष गंभीर रूप से जख्मी

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के सोमवार की रात्रि सड़क दुर्घटना मे दक्षिणी उमगा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये।जिन्हे बेहतर ईलाज के लिए पारस हॉस्पिटल पटना मे भर्ती किया गया है।यह घटना सिरौंधा गाँव के समीप उत्तरी कोइल नहर पर बने क्षतिग्रस्त पूल पर की है।स्वजनों ने बताया कि, पैक्स अध्यक्ष मदनपुर से अपने बाइक से अपने घर सिरौंधा जा रहे थे।तभी उत्तरी कोइल नहर के पास बने पूल जो कि,एक वर्ष पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था।उसी जगह उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी।और वो बाइक के साथ नहर मे जा गिरे।जिसमे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

सूचना पाकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और उनके घर वालों की इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही स्वजन व गाँव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह उन्हे नहर से बाहर निकाला।उन्हे गंभीर छोटे आई थी।जिसे देखते हुए स्वजनो ने उन्हे पारस हॉस्पिटल पटना ईलाज के लिए ले गये।जहाँ उनका उपचार जारी है।इस घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज विधानसभा के विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन,मदनपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पियूष रंजन उर्फ़ रिशु सिंह,राजद नेता राजू सिद्धि यादव व अन्य लोग पारस हॉस्पिटल पहुंचकर उनसे मुलाक़ात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इधर दक्षिणी उमगा के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी उपेंद्र यादव एवं शुभचिंतकों ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।बताते चलें कि, उत्तरी कोइल नहर पर भारी वाहन के आवागमन से पूल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।इसकी शिकायत कई बार पदाधिकारियों से की गयी थी।लेकिन ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर दिया गया।एक सप्ताह पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने उत्तरी कोइल नहर का दौरा किया था।उस समय पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने खुद उनसे क्षतिग्रस्त पूल के बारे मे शिकायत की थी।जिसके बाद सम्बन्धित अधिकारियों से आश्वासन दिया गया था कि, चार से पांच दिनों ने पूल की मरम्मति का कार्य किया जायेगा।लेकिन इसके बावजूद कोई कार्य नहीं हो पाया।ग्रामीणों को अक्सर अनहोनी की आशंका बनी रहती है।यही कारण है कि, अक्सर वहां पर दुर्घटना होते रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *