गया :राम चरित्र मानस का अपमान नहीं सहेगा बिहार:- अभाविप

0

मगध एक्सप्रेस :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया महानगर इकाई द्वारा शहर के टावर चौक पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का पुतला दहन किया गया।विदित हो कि बीते दिन शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान रामचरितमानस और मनुस्मृति को लेकर विवादित बयान दिया था। गया महानगर इकाई के नगर मंत्री मैक्स अवस्थी ने बताया कि शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर रामचरितमानस और मनुस्मृति की किताब को समाज को बांटने वाला और नफरत फैलाने वाला किताब बताते हैं एवं रामचरितमानस के कई चौपाई का अर्थ बताते हुए रामचरितमानस को समाज बांटने वाला ग्रंथ बताते हैं। विद्यार्थी परिषद शिक्षा मंत्री के इस बयान का पुरजोर विरोध करता है, बिहार में शिक्षा का स्तर दयनीय होते जा रहा है , मगध विश्वविद्यालय बोधगया के सेशन लगातार विलंब से चल रहे हैं, अभी तक ढेरों परीक्षाएं नहीं हुई है और पहले के परीक्षाओं के परिणाम भी नहीं आए हैं शिक्षा मंत्री जी को बिहार के छात्रों की चिंता नहीं है, मगध विश्वविद्यालय के छात्रों की चिंता नहीं है जिनका 3 साल का कोर्स 5 साल में भी पूरा नहीं हो रहा है।

वही अभाविप के प्रदेश सह-मंत्री सूरज सिंह ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान की कड़ी आलोचना की है और मंत्री को नसीहत दी है क‍ि वो पहले इसकी मह‍िमा को पढ़ कर आएं. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान की न‍िंदा करते हुए कहा क‍ि उनका यह बयान पूरे बिहार को अपमानित कर रहा है. उन्‍होंने राम चरित मानस पढ़ी ही नहीं है. उनको नहीं पता कि राम चरित मानस की महिमा क्या है. बिहार सीता मैया की धरती है और अगर शिक्षा मंत्री ही राम चरित मानस का अपमान कर रहे हैं तो सवाल खड़े होते हैं कि नीतीश कुमार ने ऐसे व्यक्ति को शिक्षा मंत्री क्यों बनाया हुआ है और अब तक इस बयान पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया. सीएम नीतीश कुमार स्पष्ट करें कि उनके शिक्षा मंत्री के बयान से बिहार को जो धक्का लगा है उनके खिलाफ वह क्या एक्शन लेंगे. क्या उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करेंगे और अगर बर्खास्त नहीं करते तो क्या सरकार भी उनके साथ खड़ी हुई है.


शिक्षा मंत्री तरीके की बातें कर रहे हैं उससे सवाल खड़ा होता है कि राम चरित मानस कहां से नफरत फैलाती है. यह उनका कौन सा ज्ञान है. बिहार आज खुद को अपमानित महसूस कर रहा है. शिक्षा मंत्री के बयान ने हर बिहार के व्यक्ति और देश के व्यक्ति को अपमानित किया है. ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा कि इस पर संज्ञान लिया जाना चाहिए.इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह , महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुशवाहा आरव सिंह आदित्य कुमार साजन चंद्रा आदित्य आकाश रोहम राज , शिवम कुमार , सहित ढेरों अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *