औरंगाबाद :सीपीआई नेता के निधन पर समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक
गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस:- औरंगाबाद जिले के सीपीआई नेता कॉमरेड श्याम सुंदर सिंह का निधन गुरुवार को हो गया,वे 65 वर्ष के थे। परिजनों ने बताया कि ओ लंबें समय से बीमार थे।मूल रूप से गोह प्रखण्ड के उपहारा थाना क्षेत्र के अमारी गाँव के रहने वाले दिवंगत सिंह ने समाज के पिछड़ों एवं वंचितों कि लड़ाई खुले तौर पर लड़ने वालों में से थे। कम्यूनिस्ट विधायक स्व. रामशरण यादव के साथ राजनीति की शुरुआत करने वाले स्वर्गीय सिंह साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले थे।इनके व्यक्तित्व के बारे में कहा जाता है कि ये जाति-धर्म,ऊंच-नीच की भावनाओं से परे गरीबों, मजलूमों के हक के लिए शासन, प्रशासन से लोहा ले लिया करते थे।
गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर प्रखण्ड के देवहरा नदी घाट पर पंचतत्व में विलीन हुआ.इस दौरान उनके शव यात्रा में सैकड़ों लोगों का हुजूम दलगत राजनीति से उपर उठकर शामिल हुए।इनके मृत्यु पर जिला परिषद प्रतिनिधि श्याम सुंदर यादव,प्रमुख प्रतिनिधि रंजित सिंह, पूर्व उप प्रमुख सुप्रिया देवी,सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल यादव,राम अयोध्या सिंह यादव, राधेश्याम, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव, शिक्षक सुरेश यादव, संजय कुमार सिंह,लेखक व साहित्यकार रविनंदन सहित दर्जनों समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया।