औरंगाबाद : पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर जनता ने किया प्रखण्ड कार्यालय का घेराव
औरंगाबाद जिले के देव प्रखण्ड कार्यालय का जनता द्वारा शुक्रवार को घेराव किया गया । जिले के हसौली पंचायत से सैकड़ों की संख्या में लोग देव प्रखण्ड कार्यालय पहुँचे और कार्यालय का घेराव किया । हसौली पंचायत के विभिन्न गांवों से जनता ने पंचायत में ध्वस्त नलजल व्यवस्था, भ्रष्टाचार, पक्षपातपूर्ण पंचायत के विकास कार्य एवं अनियमितता के खिलाफ प्रखंड कार्यालय,देव का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराते नजर आये ।
इस घेराव का नेतृत्व कर रहे सुजीत सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा पंचायत में आ रही जनकल्याणकारी योजनाओं में अब बंदरबांट एवं लूटपाट नहीं चलेगा,जनता का हक उनको देना पड़ेगा।कर्मा से वकील सिंह ने कहा कि पूरे पंचायत में पक्षपातपूर्ण तरिके से कार्य हो रहा है जो बिल्कुल ठीक नहीं है।तेलियाडिह से बिर्जा राम ने कहा कि गरीबों की हकमारी यहाँ हो रहा है।लाल बिगहा अनील यादव ने कहा आम जनता से विभिन्न कार्यों के लिए पैसे की माँग कि जाती है।आजाद बिगहा से पंकज का कहना है कि हमसबों को नलजल का पानी नसीब नही हो रहा है।
पंचायतों में चल रहे तमाम योजनाओं में पक्षपात और भ्रष्टाचार के खिलाफ इस घेराव में खखड़ा से प्रदीप सिंह, नितिश कुमार, सौरभ,सोनू ,कर्मा से बिहारी सिंह, राजेश,चन्द्रदीप पासवान एवं अन्य लोग घेराव में उपस्थित रहे।