औरंगाबाद:मदनपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन,780 उम्मीदवारों का निबंधन किया गया जिसमें से 275 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया

0

Magadh Express:- औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में जीविका(ग्रामीण विकास विभाग) द्वारा स्टेडियम परिसर के बगल वाले मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन , जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पवन कुमार, जिला रोजगार प्रबंधक श्री विमलेश विक्रांत, जिला वित्त प्रबंधक श्री पवन कुमार सिंह तथा जीविका मदनपुर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्रीमती ममता कुमारी के कर कमलों द्वारा किया गया।

मंच का संचालन प्रबंधक श्री कांत विश्वकर्मा,संचार प्रबंधक मो अनवर हुसैन, श्रावण कुमार एवं प्रियंका ने किया|इस रोज़गार दिवस में कंपनियों को लाने में जीविका औरंगाबाद के जिला रोजगार प्रबंधक श्री विमलेश विक्रांत की अतुलनीय भागीदारी रही, उन्होंने सारी कंपनियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर उन्हें इस रोज़गार मेला में बुलाने का काम किया।

जिसमे मुख्य कंपनियां होप केयर, क्वेस क्रॉप, याजकी ग्रुप, वेलस्पन, शिवशक्ति फर्टिलाइजर, पूजा एजुकेशन, नालंदा एजुकेशन, सूर्या वायरस, , एस आई एस सिक्योरिटी, राइजिंग इंडिया ने भाग लिया के साथ साथ और भी बहुत सारी कंपनियां रही।

इस रोज़गार मेले में देव, रफीगंज और कुटुंबा से हज़ारों उम्मीदवारों ने भाग लिया और नौकरी पाने के लिए आये हुए विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया। जिसमे 780 उम्मीदवारों का निबंधन किया गया जिसमें से 275 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।

चयनित उम्मीदवारों को बीडीओ एवं डीपीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस रोज़गार मेले को सफल बनाने में जिला जीविका कार्यालय औरंगाबाद एवं प्रखंड कार्यालय, मदनपुर और रफीगंज के कर्मियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *