गया:मेयर पद के पक्ष के लिएबुद्धजिवी, शिक्षाविद की बैठक,गया शहर में जो काम किया उसी को लोग वोट करेंगे,आयातित प्रतियाशी को वोट नही -हरी प्रपन्न

0

धीरज गुप्ता

Magadh Express:-गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित शांति निकेतन अकैडमी में नगर निगम चुनाव को लेकर शिक्षाविद, चिकित्सक, शहर के बुद्धिजीवी व प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में शहर के शिक्षाविद, चिकित्सक, बुद्धिजीविओं ने मेयर पद से उम्मीदवार सह निवर्तमान मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को समर्थन देने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के संयोजक शांति निकेतन अकैडमी के चेयरमैन हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी ने कहा कि निवर्तमान मेयर सह मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान के 5 साल के कार्यकाल को हमने देखा है। जो काम 15 साल के कार्यकाल में नहीं हुए थे। वह 5 साल के कार्यकाल में संभव हो सका है।

साथ ही वीरेंद्र कुमार सहज, सुलभ और शांतिप्रिय व्यक्ति है। यह हर किसी की बातों को सुनने के बाद उसकी समस्याओं का दूर करने का पूरा प्रयास करते हैं। करोना काल में भी जब सभी लोग अपने घर में थे तब यह निगम कर्मियों के साथ हमारे लिए रोड पर मौजूद होकर काम कर रहे थे। इसलिए हम लोग ने निर्णय लिया है कि किसी बाहरी व्यक्ति को समर्थन ना देते हुए हम वीरेंद्र कुमार को समर्थन देंगे। यह पार्टी वेसिक चुनाव नहीं है। यहां कुछ लोग पार्टी का नाम लेकर चुनाव मैदान में हैं ।

मेयर प्रत्याशी विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि गया स्मार्ट सिटी में नहीं होते हुए भी मेरे कार्यकाल में पूरे बिहार में स्वच्छता में गया नंबर वन रहा है। वह एक नहीं दो बार। जहां करोना काल में लोग एक दूसरे से भाग रहे थे। उस समय मैं अपने निगम कर्मियों के साथ हर गली मोहल्ले को सैनिटाइज कर लोगों को भयमुक्त कर रहा था। हमने लाइट एंड साउंड, ओपन जिम, चिल्ड्रंस पार्क आदि का निगम के द्वारा निर्माण कराया है। वही इस मौके पर डॉ नवनीत निच्छल, डॉ क्रांति किशोर, डॉ, नीरज कुमार, धनजय धीरज राजेश कुमार, कृष्णा कुमार, भारती जी, गौतम कुमार, नीरज कुमार के अलावे शहर के अन्य बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *