औरंगाबाद : हाथियों के झुण्ड ने बल्हाबार के पहाड़ी क्षेत्र मे डाला डेरा,चपेट मे आकर तीन लोग घायल,कैंप कर रहे हैँ वन विभाग के कर्मी

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर रेंज के अंतर्गत बल्हावार के कानीडीह के पहाड़ में हाथियों के दल के डेरा डाल दिए जाने से ग्रामीण दहशत में है. वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने ग्रामीणों को पहाड़ में जाने से मना कर दिया है. वन कर्मियों ने बताया कि हाथियों का दल बल्हाबार गांव के समीप कानिडीह पहाड़ में अपने बच्चों के साथ डेरा जमाए हुए हैं. वन विभाग के द्वारा हाथियों पर सतत निगरानी रखा जा रहा है और ग्रामीणों को उनसे दूर रहने को कहा गया है.

बता दें कि शनिवार की रात मदनपुर वन क्षेत्र में हाथियों का झुंड प्रवेश कर गए हैं हाथियों के दल की सूचना के बाद मदनपुर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की निगरानी कर रहे हैं। फॉरेस्टर बैजनाथ सिंह ने बताया कि छह से सात की संख्या में हाथियों के साथ बच्चे होने की वजह से वे तेजी से चल नहीं पा रहे हैं इसलिए संभावना है कि एक-दो दिन कानीडीह के पहाड़ में उनका डेरा रहेगा. सोमवार की शाम तक सभी हाथी एक साथ है वन कर्मियों ने बताया कि हाथियों के दल से बिछड़ने के बाद आक्रामक हो जाते हैं जब तक हाथी पहाड़ में रहे उस दिशा में कोई ग्रामीण नहीं जाने पाए इसके लिए अलग-अलग दिशा में वन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कानीडीह पहाड़ में हाथियों की जमावड़ा

बता दे कि नीमा आजम पंचायत के का कानीडीह पहाड़ में दो दिनों से हाथी डेरा डाले हुए हैं वह कभी आसपास भी आ धमकते हैं हाथी को देखने के लिए पहाड़ पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है इससे वन विभाग की टीम को परेशानी बढ़ गई है

हाथी की चपेट में आकर तीन लोग घायल

जंगली हाथियों के पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचने से आसपास गांव के ग्रामीण दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं हाथी प्रभावित गांव के लोग जान व माल की रक्षा के लिए अब रतजगा कर रहे हैं हाथी की चपेट में आकर अपने बहन के गांव सहिआरी आया हुआ भनोखर गांव निवासी प्रेम अंगुलियां हाथी की चपेट में आकर घायल हो गया वही वाला बार निवासी डोमन घुमिया अपने खेत में धान की फसल रखवाली कर रहा था जो हाथी के चपेट में आकर घायल हो गया उसने बताया कि दो बीघा धान की फसल हाथी ने चौपट कर दिया है इधर चांद भीगा निवासी रंजन भुइँया हाथी देखने गया था जो हाथी देखकर भागने के क्रम में गिरकर घायल हो गया।

बंगाल के बाकड़ से आएंगे हाथी भगाने वाले

रेंजर सत्येंद्र ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बाकड से हाथी भगाने वाले को बुलाया गया है जो सोमवार की रात तक क्षेत्र में पहुंच जाएंगे साथी अनोखे विधि अपनाकर हाथियों को पहाड़ी इलाकों में खदड़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *