नगर परिषद औरंगाबाद : चुनाव प्रचार तेज , शहर की सड़कों पर सरपट दौड़ रही प्रत्याशियों की प्रचार गाड़ियां

0

नगर परिषद औरंगाबाद : ना और हां के बीच आखिरकार बिहार में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो चुका है । हालांकि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और सुनवाई बाकी है । 18 दिसम्बर को औरंगाबाद नगर परिषद बारुण , देव ,रफीगंज और नबीनगर नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग होना है ऐसे में चुनाव प्रचार चरम पर है । प्रत्याशी एक बार फिर जोश में है और चुनाव जीतने की हर जुगत में लगे है ।

विज्ञापन

औरंगाबाद नगर परिषद से नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रत्याशियों की प्रचार गाड़िया इन दिनों सड़को पर सरपट दौड़ रही है तो प्रत्याशी भी एक बार फिर से वोटरों के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे है ।

बताते चलें कि नगर परिषद औरंगाबाद से दोनों ही मुख्य पद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए कई प्रत्याशी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे है ।नगर अध्यक्ष पद के लिए जहाँ निर्वतमान नगर अध्यक्ष उदय गुप्ता , पूनम देवी , अनिल कुमार , यूसुफ आजाद अंसारी मुख्य प्रत्याशी माने जा रहे है वही उपाध्यक्ष पद के लिए ,दिलीप कुमार , कमरुजमा , विकास कुमार चंद्रवंशी और किशोर कुमार रेस में आगे है । हालांकि इनके अलावा दोनो ही पदों के लिए कई ऐसे प्रत्याशी भी मैदान में है जो वोटकटवा की अहम भूमिका निभा रहे है ।

बहरहाल चुनाव प्रचार तेज है । अहले सुबह से लेकर देर रात तक प्रत्याशियों की प्रचार गाड़िया औरंगाबाद की सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आ रहीं है तो प्रत्याशी भी वोटरो को लुभाने और अपने पक्ष में करने के लिए हर जुगत लगाए हुए है । प्रत्याशियों के समर्थक भी छोटी छोटी टोलिया बनाकर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आ रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *