नगर परिषद औरंगाबाद : वार्ड संख्या – 07 के प्रत्याशियों के लिए चिंता का सबब बनी निर्वतमान वार्ड पार्षद चिंता देवी
नगर परिषद औरंगाबाद : औरंगाबाद में नगर परिषद चुनाव का सुरूर धीरे धीरे अपने शबाब पर है । नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के साथ साथ वार्ड पार्षद पद के लिए भी प्रत्याशियों में गजब की होड़ है । वार्ड नं – 07 की वार्ड प्रत्याशी सह निर्वतमान वार्ड पार्षद चिंता देवी अपने समर्थकों के साथ अपने वार्ड का दौरा करने में लगी है ।
वार्ड संख्या 07 की बात करें तो जनता निर्वतमान वार्ड पार्षद चिंता देवी के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है । वार्ड संख्या 07 के जनता से हुई बात चीत में 70 फीसदी से अधिक जनता ने चिंता देवी को बेहतर उम्मीदवार बताया है । लोगो ने कहा कि हमलोग काम के आधार पर वोट करेंगे । अपने 5 साल के कार्यकाल में चिंता देवी ने वार्ड में विकास के कई काम किये है और आगे भी उनसे उम्मीद है ।
महिला वोटरों और चिंता देवी के समर्थकों ने कहा कि जब चिंता देवी है तो किस बात की चिंता है । चिंता करने कि जरूरत बाकी प्रत्याशियों को है । हम महिलाएं चिंता देवी को अपना पार्षद चुन चुकी है और हमारा वोट भी चिंता देवी को ही जायेगा । चिंता देवी को होते हुए किसी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है । चिंता देवी के साथ और सहयोग से पूरा वार्ड आगे भी बेहतर विकास करेगा ।
वार्ड संख्या 07 से प्रत्याशी चिंता देवी ने कहा कि 18 दिसम्बर को मतदान होना है । हमारे वार्ड की महिला और पुरुष दोनों ही हमारे पक्ष में है । पहले भी वार्ड की जनता ने मुझे चुना है और इस बार भी चुनेगी । हमने पहले भी वार्ड में विकास का काम किया है और पूनः जितने के बाद वार्ड संख्या 07 को औरंगाबाद नगर परिषद का सबसे खूबसूरत वार्ड बनाउंगी । बहरहाल चिंता देवी और उनके समर्थक वार्ड संख्या 07 के अन्य प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा रही है । अब 18 तरीख को होने वाले मतदान के बाद ही ये तय होगा कि वार्ड संख्या 07 की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है ।