औरंगाबाद:नितीश चौहान बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, लोगों ने दी बधाई
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के सुरार गांव निवासी नितीश चौहान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। उनके सेना में अधिकारी बनने पर गांव में खुशी का माहौल है। नितीश के माता-पिता मूल रूप से मझियांवा पंचायत के सुरार गांव के निवासी हैं। नितीश की प्रारंभिक शिक्षा सीबीएससी केंद्रीय विधालय सागर कैंट से मैट्रिक पास किया। तथा एनडीए पास कर कमांडेड आर्मी लेफ्टिनेंट ऑफिसर मिलिट्री एकेडमी देहरादून मे ज्वाईन किया। वह आर्मी में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हो गए हैं।
उनके पिता बिनोद सिंह आर्मी सह सूबेदार से सेवा निवृत्त हुये है। माँ लीलावती देवी गृहणी है। वही लोगो ने इनके लेफ्टिनेंट बन्ने पर भाई निखिल कुमार, दादी सीता कुंवर,चाचा प्रमोद सिंह,प्रदीप सिंह,धनंजय कुमार सिंह,रामप्रसाद सिंह,राजेश्वर सिंह,सीताराम सिंह, मुखराम सिंह ,कृष्णा सिंह,मुखदेव सिंह,सत्यनारायण सिंह,रघुराज सिंह,अनूप कुमार सिंह,करुणाकर मिश्रा,संतोष मिश्रा,गोपाल सिंह,मृतंजय सिंह,दवेंद्र सिंह ,शत्रुधन कुमार,गुडु सिंह,राजाराम,रामाशीष सिंह, रामाश्रेय सिंह सहित कई अन्य लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।