औरंगाबाद :समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन,सभी अंचलों में सुधा पार्लर खोलने हेतु जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव जिला में उपलब्ध कराने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत द्वारा बताया गया कि आज योजना भवन के सभागार में नए पीडीएस दुकानदारों को पोस मशीन वितरण करने का कार्य किया जायेगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलों में सुधा पार्लर खोलने हेतु जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव जिला में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, औरंगाबाद में वरीय पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस संस्थान में आवासित बच्चों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद एवं सभी नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को साफ सफाई, फॉगिंग, हाई मास्ट लाइट आदि की सुविधाओं का स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सर्दी के मौसम में रेन बसेरा का सुचारू रूप से संचालन कराने का निर्देश दिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह भी औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रैन बसेरों का भ्रमण कर ले।सामान्य शाखा प्रभारी, सुजीत कुमार द्वारा युवा महोत्सव 2022 के आयोजन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसके लिए आवश्यक तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को कब्रिस्तान घेराबंदी से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं बताया गया कि शीघ्र ही इसकी समीक्षा की जाएगी। डीपीएम जीविका को मनरेगा योजना अंतर्गत शिलालेख एवं सूचना पट्ट जीविका दीदियों के माध्यम से निर्माण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
सुखाड़ से संबंधित अनुदान राशि को लंबित आवेदकों को हस्तांतरित करने हेतु पंचायत स्तरीय अनुश्रवण समिति से जांच के उपरांत आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर प्रविष्टि कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।जिला नियोजन पदाधिकारी को विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में गांधी मैदान, औरंगाबाद में दिनांक 26 नवंबर 2022 को नियोजन मेला आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सतीश कुमार को नए विभागीय पत्र के आलोक में जाति आधारित गणना हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। आपदा सलाहकार, मणिकांत कुमार को सड़क दुर्घटना रिपोर्ट एवं विभिन्न आपदाओ से संबंधित रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा अन्य सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, डीपीओ राजीव रंजन, एडीसीपी, डीआईओ मिथलेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।