औरंगाबाद : चेई नवादा पंचायत में गाँव से लेकर पगडंडियों तक पैदल चल डीडीसी ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण , चेई महादलित टोला को मिलेगा सामुदायिक भवन

0

औरंगाबाद जिले में पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं की जाँच चल रही है । पंचायतवार नाली ,गली,नल-जल योजना , इंदिरा आवास योजना ,मनरेगा के तहत किये जा रहे विकास कार्यों का सही तरीक़े और सही समय पर क्रियान्वयन को लेकर जिले के वरीय अधिकारी इन् दिनों पंचायतों में भ्रमण कर रहे है ।

चेई नवादा पंचायत में बन रहे आवास का जाँच करते डीडीसी औरंगाबाद

इसी क्रम में आज डीडीसी औरंगाबाद अभयेन्द्र मोहन सिंह मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत में किये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन , डीपीओ मनरेगा , जेई मनरेगा , पंचायत रोजगार सेवक , आवास सहायक ,डीपीएम जीविका सहित उपस्थित रहे ।

निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने चेई नवादा पंचायत के पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया जहाँ मुखिया के द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है । इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने डीडीसी को बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया और एनओसी के लिए अंचलाधिकारी को भेजा जा चुका है । डीडीडी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को इस मामले में त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया ।

निरीक्षण के दौरान डीडीसी महादलित टोला महुँचे जहाँ इंदिरा आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवासों का निरीक्षण किया और आ रही समस्याओं के समाधान हेतु लाभुकों से बात भी की । इस दौरान डीडीसी ने लाभुकों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उपस्थित पदाधिकारियों को पूर्ण हुए आवास का अंतिम क़िस्त भुगतान करने का निर्देश भी दिया । इस मौके पर मुखिया के द्वारा महादलित टोला में सामुदायिक भवन का प्रस्ताव दिया गया जिसपर डीडीसी ने महादलित टोला में एक सामुदायिक भवन देने की बात पर अपनी स्वीकृति जताई ।

इसके अलावा पगडंडियों के सहारे डीडीसी मनरेगा के तहत चल रहे पिंड निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे जहाँ मनरेगा मजदूर से भी मुखातिब हुए । मनरेगा के तहत चल रहे कायों में अटेंडेंस की भी जाँच की एवम उपस्थित कर्मियों एवम पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए । डीडीसी ने पंचायत में चेकडैम बनवाने के लिए भी मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की और पहल कर चेकडैम बनवाने को कहा ताकि किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सके ।

इस दौरान डीडीसी ने कहा कि चेई नवादा पंचायत में विकास कार्य प्रगति पर है । बन रहे 14 आवास में 10 आवास पूर्ण कर लिए गए है वहीं 4 आवास जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा । डीडीसी ने बताया कि पंचायत के चेई गाँव के महादलित टोले के विकास हेतु महादलित टोले में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा जो कल्याण विभाग के द्वारा बनाया जायेगा । डीडीसी ने कहा कि पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का चेई नवादा पंचायत में सही तरीके से क्रियान्वयन कराया जा रहा है जिसके लिए डीडीसी ने पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह को धन्यवाद दिया और पंचायत में विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही ।

इस मौके पर चेई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि जनता ने जो मेरे ऊपर अपना भरोसा जताया है मैं उनके भरोसे को जिंदा रखने का भरपूर प्रयास कर रहा हूँ और पंचायत के विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध हूँ । मुखिया ने महादलित टोले में सामुदायिक भवन बनाये जाने को लेकर कहा कि डीडीसी का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने महादलित टोले में सामुदायिक भवन गिफ्ट किया है । मुखिया ने पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं में सहयोग के लिए प्रखण्ड के सभी पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरह से पदाधिकारियों का सहयोग मिल रहा है इसी तरह मिलता रहा तो निश्चित ही चेई नवादा पंचायत विकास की पथ पर अग्रसर रहेगा और नित नए आयाम स्थापित करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *