गया :जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित,जिले में उर्वरकों की पर्याप्त है उपलब्ध, रबी मौसम के 37000 मे० टन यूरिया की होगी जरुरत, उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापामारी करें पदाधिकारी-डीएम

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :- गया जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस रबी मौसम में 37000 मे० टन यूरिया, 8000 मे० टन डी०ए०पी०, 3200 मे० टन एन०पी०के० एवं 2500 मे० टन एस०एस०पी की जरुरत होगी। वर्तमान में जिले में 6094 मे० टन डी०ए०पी० 3037 मे० टन, 94 मे० टन पोटाष, 4232 मे० टन एन०पी०के० एवं 4066 मे० टन एस०एस०पी उपलब्ध है। विधायिका ज्योति देवी के प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ने कहा कि यूरिया की आवष्यकता 37000 मे० टन के विरुद्ध अभी मात्र 6904 मे० टन यूरिया उपलब्ध है जो काफी कम है। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले में यूरिया का रेक लगातार आ रहा है। इसकी कमी नही होगी। श्री रामविलास शर्मा ने कहा कि रबी मौसम में एक बार वर्षा अवष्य हो जाती है। ऐसी स्थिति में सभी किसान अपने फसलों में एक ही समय अवधि में यूरिया का उपरिवेषन शुरु कर देते है जिससे उर्वरक प्रतिष्ठानों पर भारी भीड़ जमा हो जाती है एवं कालाबाजारी की शिकायत प्राप्त होती है। उन्होंने इसके लिये सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।


जीतनराम माँझी, पूर्व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि विरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अभी गेहूँ की बुआई प्रारंभ हो रही है। अभी तत्काल फाॅस्फेटिक उर्वरकों की आवश्यकता है। इसकी उपलब्धता पर ध्यान रखा जाय। जिला पदाधिकारी ने सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों में उपलब्ध उर्वरकों का भौतिक सत्यापन शीघ्र करा लेने का निर्देश दिया गया है।जिला पदाधिकारी उर्वरकों के वितरण में पूर्ण पारदर्षिता बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके लिये उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापामारी की जाय। सभी प्रखंडों में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करा लेने का आदेश दिया गया है। जिले में उर्वरक से संबंधित षिकायतों को दूर करने के लिये जिला कृषि कार्यालय, गया में एक उर्वरक नियंत्रण कोषांग स्थापित करने का निर्देष दिया गया है। इस बैठक में विधायिका, बाराचट्टी एवं विधायक इमामगंज के प्रतिनिधि के अलावा जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed