गया :खालसा यूथ परिवार ने अंग वस्त्र भेंट कर पत्रकारों को किया सम्मानित
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-गया शहर के एक निजी होटल में खालसा यूथ परिवार के बैनर तले रविवार को गुरु नानक देव जी महाराज के 553वां प्रकाश पर्व के अवसर पर पत्रकारों का प्रशंसनीय योगदान हेतु सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों और उनके प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया है ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन रमेश सलूजा, कोषाध्यक्ष गुरचरण सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी शिव बचन सिंह, फोटोजर्नलिस्ट श्याम भंडारी,जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद सिंह, राजद जिला महासचिव रंजन कुमार यादव को अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया है। खालसा यूथ परिवार के संयोजक परमीत सिंह बग्गा उर्फ अंकुश बग्गा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि समाज को सही दिशा देने में मीडिया कर्मियों की अहम भूमिका रहती है।
पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ है पत्रकार ही जनता की आवाज को देश-दुनिया तक पहुंचाते हैं। इस अवसर पर स्त्री सत्संग की अध्यक्ष कवलजीत कौर सदस्य पूनम सचदेवा, अमरजीत कौर, रीता शर्मा, मीना अजमानी, कमलेश रानी, गुड़िया कौर, सोनिया छाबड़ा, अर्पणा साहनी एवं रिद्धि शर्मा मौजूद थी।खालसा यूथ परिवार के सदस्यों में मनजीत सिंह, दीपक छाबड़ा, बादल सलूजा, कुलवंत सिंह, रवि छाबड़ा, मोहित छाबड़ा, अभिषेक गंभीर, मयंक शर्मा एवं रॉबिन दुबे मौजूद थे। जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु नानक जयंती के सफल आयोजन में खालसा यूथ परिवार के सदस्यों की अहम भूमिका रहती है। क्योंकि बिना नौजवानों के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता है।