औरंगाबाद:गुबे चट्टान के पास नक्सली बना रहे थे सुरक्षा बलो पर हमले की योजना,अवैध आग्नेयास्त्र बरामद, एसपी ने की प्रेस वार्ता

0
IMG-20221110-WA0056

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत बन्दी, करीबा डोभा, गुबे चटटान एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे है। इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद एवं श्री कैलाश, समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में श्री मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, औरंगाबाद एवं श्री दीपक, उप-समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी एवं श्री अंबुज कुमार श्रीवास्तव, सहायक समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 09.11.22 को मदनपुर थानान्तर्गत बन्दी, करीबा डोभा, गुबे चटान एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान के फलस्वरूप निम्नलिखित अवैध आग्नेयास्त्र बरामद कर जप्त किया गया है :

जप्त समानो में 01. Country Made Pistol 09mm -02

  1. Country Made Katta:-2
  2. Pistol Magzine -03
  3. Insas Magzine -02, 05.5.56mm Live Rounds -120 pc जप्त किया गया है ।जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं0-564/22 दिनांक-10.11.22धारा-147/148/149/307/353/120बी भा0द0वि० एवं 25 (1-बी)/26/35 शस्त्र अधिनियम एवं 13/16/18/20 यू0ए0पी0एक्ट में कुल 11 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed