औरंगाबाद : 25 जोड़ो का सामुहिक विवाह कराएगी रोट्रैक्ट क्लब मौर्या

0
IMG-20221110-WA0032

औरंगाबाद : रोट्रैक्ट क्लब मौर्या इस बार फिर 25 जोड़ो का सामुहिक विवाह कराएगी । इसकी जानकारी क्लब के सचिव मरगूब आलम ने दिया । रोट्रैक्ट क्लब मौर्या के द्वारा 9 नवम्बर को रोटरी भवन में बैठक रखा गया था । रोट्रैक्ट क्लब मौर्या हर सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम काम करती है । रोट्रैक्ट क्लब मौर्या के द्वारा ऐसे ही सामाजिक काम में एक कार्यक्रम ऐसा है जो रोट्रैक्ट क्लब का नाम इस कार्यक्रम से जाना जाता है जो औरंगाबाद ही नहीं पूरे बिहार झारखंड में विख्यात है । इस कार्यक्रम में वैसे गरीब जोड़ो का शादी करवाने का काम करती है जिसे सामूहिक विवाह कहते हैं ।

इस सामूहिक विवाह को लेकर रोटरी भवन में बैठक रखा गया था ,जिसमें निर्णय लिया गया कि 25 जोड़ा का सामूहिक विवाह इस बार रोट्रैक्ट क्लब मौर्या करवाएगी। रोट्रेक्ट क्लब मौर्या औरंगाबाद में सामूहिक विवाह का पहला नींव रखने वाली1 संस्था है । आज इस सामूहिक विवाह को देखकर दूसरे संस्था को प्रेरणा मिला और दूसरे संस्था के द्वारा भी सामूहिक विवाह कराया जाता है । मरगूब आलम ने बताया कि संस्था वैसे गरीब बच्चे और बच्चियो के परिवार जो अपने बच्चे और बच्ची का सामूहिक विवाह में शादी करवाना चाहते है । हम लोग शादी करवाते हैं तो जो लड़की रहती है और जो लड़का रहता है दोनों का ऐसा सामान दिया जाता है जिससे वह अच्छे से एक परिवार की तरह सभी सुख सुविधाएं के साथ रह सकती है । जैसे लड़की का गहना जिसमें सोने चांदी से निर्मित गहना, बक्सा ड्राम सेट या बाल्टी सेट,जरुरत का सारा सामान लड़का का कपड़ा साइकिल ऐसे कई वस्तुओं को दिया जाता है ।

अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया की सामूहिक विवाह इस बार भी धूमधाम से करेंगे । जो भी सामूहिक विवाह में शादी करेंगे उनको एहसास नहीं हो कि हम सामूहिक विवाह करा रहे हैं । उनको यह एहसास हो कि हमारे घर से शादी हो रही है ऐसा रोट्रैक्ट क्लब मौर्या के सभी भाई प्रयास करेंगे । जितने भी रोट्रेक्ट क्लब मौर्या में सामूहिक विवाह करेंगे वह एक तरह से हम लोगों का बहन सम्मान होगी । भाई का फर्ज बनता है कि बहन समझकर हम लोग ऐसा विदा करेंगे , ऐसा शादी करवाएंगे ताकी उनलोग भी अंदर से खुशी महसूस करेंगे और ऐसा करने से क्लब का तो नाम होता ही है साथ साथ ईश्वर का भी आशीर्वाद मिलता रहेगा । इस बैठक में निर्णय लिया गया की 14 फरवरी दिन मंगलवार 2023 को सामूहिक विवाह का आयोजन होना निश्चित हुआ है । सामूहिक विवाह जो सूर्य मंदिर के प्रांगण में होगा । इस बैठक का अध्यक्षता डॉ चंद्रशेखर प्रसाद जी ने किया ।,इसमें रोटरी से प्रकाश गुप्ता , उदय गुप्ता ,अजित चंद्रा, क्लब के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि 18- 19 में क्लब के सामूहिक विवाह 8 देशों में नॉमिनेट हुआ था । इस बार प्रयास रहेगा कि 50 देश मे सामुहिक विवाह नॉमिनेट हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed