औरंगाबाद : पुन पुन महोत्सव में कवियों ने देर रात तक बांधा समा, प्रस्तुती से लोगों में भरा जोश
औरंगाबाद : नवीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत टंडवा में आयोजित पुन पुन महोत्सव में मंगलवार रात्रि मे भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां हास्य और वीर रस के कवियों और कावित्रियों ने समा बांधा। कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे फजियत गम्हरी,धर्म प्रकाश मिश्र,विभा सिंह,फारुक सरेवाही,शंकर कैमुरी ने अपनी व्यंगों और वीर रस की कविताओं से समा बांधा।कवि सम्मेलन का शुभारंभ आगत कवियों को माला पहना अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
देश के अलग अलग राज्यों से आए कवियों ने भोजपुरी और मैथिली कविता के माध्यम से लोगों को खूब लुभाया और कविता के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया।वीर रस की कविताएं सुनकर जहां श्रोताओं की रगों में खून उबाल लेने लगा, वहीं हास्य और व्यंग्य की कविताओं ने लोगों को खूब गुदगुदाया। कवियों ने राजनीतिक पर भी कटाक्ष किए। इस दौरान राजेश अग्रवाल,उमेश प्रसाद,शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, अरविन्द कुमार,सत्यनारायण सिंह,सिध्देश्वर विधार्थी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
संदीप कुमार