सहरसा :धूमधाम से मनाया गया छठ व्रत ,जाप सुप्रीमो और बीजेपी विधायक ने किया घाट का निरीक्षण
मगध एक्सप्रेस :लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरा दिन छठ घाटों पर छठ व्रतीयो ने डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया । ऐसे में छठ घाटों पर श्रद्धालुओं आना शुरू हो गया है, ऐसे में कुछ छठ व्रती महिलाएं जिनकी मनोकामना पूर्ण हुई है वो सड़क पर दंड प्रणाम करते हुए छठ घाटों पर जा रहे हैं। शहर के नया बाजार की रहने वाले छठ व्रती रीना देवी अपने घर से छठ घाट तक का तीन किलोमीटर का सफर दंड प्रणाम करते हुए घाट पर पहुंची है। छठ व्रती रीना देवी का कहना है कि छठी मैया की महिमा अपरम्पार है मन्नतें पूरी होने पर आज वो दंड प्रणाम करते हुए छठ घाट जा रही है।इस तरह सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने छठी मइया को अर्घ्य अर्पित किया है।
लोक आस्था का महापर्व के तीसरे दिन सहरसा के विभिन्न छठ घाटों पर डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ी।। क्या आम और क्या खास सभी लोग छठ पूजा में शरीक हो रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और पूर्व मंत्री सह स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा सहरसा कचहरी स्थित छठ घाट पर घूमते हुए लोगों से मिलकर छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं इस अवसर पर छठ घाट निरीक्षण के दौरान दोनों राजनीतिक से हटकर एक दूसरे का अभिवादन किया और लोगों को शुभकामनाएं दी।