बिहार : महापर्व छठ के दौरान औरंगाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट , 34 घायल , खरना की तैयारी के दौरान हुआ हादसा
बिहार के औरंगाबाद जिले में छठ महापर्व के बीच एक बड़ा हादसा हुआ है । औरंगाबाद में हुए एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में तीन दर्जन लोगो के घायल होने की सूचना है । छठ पूजा कि तैयारी के दौरान ये हादसा हुआ है । सभी लोगो को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया गया है जिनमे कई लोगो को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है बाकी का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में जारी है ।
खरना के तैयारी के दौरान हुआ हादसा
बताते चलें कि औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां खरना पूजा की तैयारी में जुटे एक परिवार के बीच एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इस हादसे में तकरीबन तीन दर्जन लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है। घटना औरंगाबाद नगर थाना इलाके के शाहगंज मोहल्ले की है।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शाहगंज मोहल्ले के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट पहले सुबह तकरीबन 2:30 से 3 बजे के बीच हुआ। घटना में तीन दर्जन लोगों के झुलसने की खबर है। घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
पहले लगी आग फिर ब्लास्ट हुआ सिलेंडर
बताया जा रहा है कि अनिल गोस्वामी नाम के एक शख्स के घर छठ हो रहा था परिवार के सभी सदस्य नहाय खाय के बाद खरना की तैयारी में जुटे हुए थे। किचन में सुबह से ही कुछ लोग काम कर रहे थे इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक कर गई और फिर आग फैल गई। घटना के बाद मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति रही। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण सिलेंडर से लीक हो रही गैस ने आग पकड़ी।
गृह स्वामी अनिल गोस्वामी ने बताया कि घर मे छठ पर्व हो रहा था। सभी परिवार प्रसाद बनाने में जुटे हुए थे। तभी गैस रिसने लगा और आग पकड़ लिया तो लोग इधर-उधर भागने लगे। परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे तो आसपास के मुहल्ले के लोग दौड़े और नगर थाना की पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी। इसके बाद मुहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए तभी पुकिसकर्मी की टीम पहुंची। तबतक आग का लपेटा तेज पकड़ लिया था और अचानक घर का गैस फट गया जिसके कारण 30 से अधिक लोग आसपास झुलस कर घायल हो गए।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में हो रहा घायलों का इलाज ,कई रेफर
घटना के बाद सदर अस्पताल में भर्ती लोगों का इलाज किया गया। इसके बाद लोग स्थिति अनुसार अपने अपने मरीज को इधर उधर आसपास के निजी अस्पताल और गंभीर हालत देखते हुए बाहर ले गए। वहीं सदर सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा कई घायलों को गंभीर अवस्था मे रेफर कर दिया गया। बाकी सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है ।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए नगर थाना के एसआई विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुहल्लेवासियों ने आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन तभी अचानक जोर से ब्लास्ट हुआ, जिसमें कई लोग झुलस गए। हालांकि प्रशासन ने अभी घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है, लेकिन गृहस्वामी अनिल गोस्वामी का कहना है कि गैस फटने से आग लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।