औरंगाबाद : देव छठ मेला में दिखती है गंगायमुनी तहजीब के नजारे,सुप 80₹ पीस जबकि दौरा (ओड़िया) 140₹ पीस के पार
ब्रजेश सोनी
मगध एक्सप्रेस :- लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सुर्यनगरी देव में गंगायमुनी तहजीब के नजारे एवं कौमी एकता की मिशाल देखने को मिल रही है । कार्तिक छठ के पावन अवसर पर भगवान भाष्कर को अद्व्र्य अर्पित करने वाले सुप एवं दौरे की बिक्री बढ़ी हुई है लेकिन इस बिक्री ने एक मिशाल स्थापित की है । यहां सुप दउरे की बिक्री हिन्दु नहीं बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग करते हैं । देव सुर्यकुंड के पवित्र घाट के किनारे सुप एवं दउरे के जितने भी दुकान सजे हुये हैं वे सारे के सारे मुसलमान भाइयों के हैं एवं श्रद्वालुओं द्वारा धड़ल्ले से बिना किसी भेदभाव के इन दुकानों से सुप एवं दउरे की खरीदी की जा रही है ।
गौरतलब है कि 20 वर्षों से अधिक से छठ घाटों पर दर्जनों मुसलमान भाइयों द्वारा त्योहारो के मौके पर सुप एवं दउरों की बिक्री की जाती है और इसी को बेच इन सारे दुकानदारों के परिवारों को दो जुन की रोटी मिल पाती है ।वही बढ़ती महंगाई का असर भी छठ पूजा के सामग्रियों पर देखने को मिल रहा है। दुकानदारो के अनुसार प्रति सुप 80₹ पीस जबकि दौरा (ओड़िया) 140₹ पीस मिल रहा है। दुकानदारो के अनुसार उनके जीवकोपार्जन का यही एकमात्र विकल्प है।