औरंगाबाद : मुखिया ने किया दुगोला कार्यक्रम का उद्घाटन ,कहा – ग्रामीण स्तर पर नाटक का भी हो आयोजन
औरंगाबाद जिले के ग्राम पंचायत चेई नवादा के महथान बिगहा गाँव में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर में दुगोला कार्यक्रम के मंच का उद्घाटन चेई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के द्वारा किया गया ।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत चेई नवादा के महथान बिगहा गाँव मे लक्ष्मी पूजा के अवसर पर ग्रामीणों की कमिटी के द्वारा दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे चेई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे थे । इस मौके पर मुखिया को कमिटी के द्वारा पुष्पमाला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । मुखिया ने दीप प्रज्जवलित कर एवम फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया । इस दौरान मुखिया के द्वारा दुगोला कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुँचे कलाकारों को माला पहनाकर एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए मुखिया ने शांतिपूर्ण तरीके से लक्ष्मीपूजा करने के लिए पंचायत की जनता का धन्यवाद दिया और कहा कि पर्व त्योहारों पर ग्रामीणों द्वारा किया गया इस तरह का आयोजन ग्रामीण गायकी परम्परा को बढ़ावा देता है । कलाकर भी इस विधा को बचाये रखने में अपना अहम किरदार निभा रहे है । ग्रामीण स्तर पर आयोजित कार्यक्रम से आपसी समरसता बढ़ता है । मुखिया ने उपस्थित सभी पंचायत वासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि पंचायत में आगे भी कार्यक्रम का आयोजन करें । मुखिया ने कहा कि कार्यक्रम में नाटक का भी आयोजन किया जाय और स्थानीय ग्रामीण कलाकारों को मंच उपलब्ध कराकर ग्रामीण स्तर पर खत्म हो रही परंपरा को बचाने का प्रयास करना चाहिए ।
इस मौके पर अशोक सिंह,विकास सिंह, उमेश यादव उधम बिगहा, अयोध्या चंद्रवंशी उधम बिगहा,संतन सिंह, लल्लू सिंह,रामस्वरूप सिंह चंद्रवंशी, मतन सिंह,सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।।
चेई नवादा पंचायत के महथान बिगहा में आयोजित दुगोला कार्यक्रम में कलाकार के रूप में औरंगाबाद जिला के मंगलम जी और बक्सर जिला के तूफानी जी उपस्थित रहे । दोनो ही कलाकारों ने पूरी रात उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।