दीपावली से ठीक पहले औरंगाबाद में नहाने के क्रम में डूबी 5 किशोरियाँ , अबतक तीन शव बरामद , मौके पर उपस्थित है पदाधिकारी – डीएम

0

दीपावली से ठीक पहले औरंगाबाद में एक हृदय विदारक घटना घटी है । इस घटना में 5 किशोरियों को पुनपुन नदी डूबने की बात कही जा रही है वहीं उन्हें बचाने के क्रम में एक व्यक्ति की भी डूबने की ख़बर है । घटना औरंगाबाद के गोह प्रखंड की है ।

पुनपुन नदी में नहाने के क्रम में हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर में पुनपुन नदी स्थित कुशमरा घाट पर करीब साढ़े बारह बजे हमीदनगर निवासी विजय भगत की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, हरिद्वार भगत की 12 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी, गनौरी भगत की 16 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी, बखोरी विश्वकर्मा की 14 वर्षीय पुत्री निधि कुमार एवं दो अन्य सहेलियां पुनपुन नदी में स्नान करने गई थी । स्नान करने के मस्ती में पानी के गहराई और बहाव को नहीं समझ सकी और डुबने लगीं । युवतियों को डुबता देख गांव के ही 45 वर्षिय शंकर ठाकुर ने बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी । इस क्रम में वे भी डूब गए । अभी तक उनकी तलाश जारी है उनकी भी मौत की आशंका जताई जा रही है ।

अब तक तीन का शव बरामद

इस संदर्भ में जब उपहारा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी से बात कि गई तो उन्होंने दो युवती की मौत कि पुष्टि और तीन की तलाश की बात कही।

इधर घटना के खबर फैलते ही क्षेत्र में मातम छा गया है।
खबर लिखे जाने तक सिर्फ 3 की मौत होने की पुष्टी हुई है वहीं घटना के बाद ससमय अधिकारियों को घटनास्थल पर नहीं पहुँचने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखा ।

घटना स्थल के लिए निकल चुकी है एसडीआरएफ की टीम -डीएम

डीएम औरंगाबाद

इस संबंध में जानकारी देते हुए औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि प्रसाशन की टीम मौके पर पहुँची हुई है । डीएम ने बताया कि एसडीआरफ की टीम भी पटना से निकल चुकी है और कभी भी घटना स्थल पर पहुँच सकती है ।

डीएम ने बताया कि नहाने गई पाँच किशोरियां नदी में डूब गई थी जिसमें से एक किशोरी को बचा लिया गया है । वहीं चार किशोरियां और उनको बचाने के लिए नदी में कूदा एक और व्यक्ति नदी के गहरे पानी मे डूब गए जिनमें तीन किशोरियों के शव को बरामद कर लिया गया है । डीएम ने बताया कि जाल से शव को खोजा रहा है । एक किशोरी और एक व्यक्ति की तलाश जारी है । डीएम ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *