औरंगाबाद : गोह मेंअल्ट्रासाउंड संचालक पर लगा दो नवजात शिशुओं के मौत का आरोप,आशा कर्मी चला रही निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर,विभागीय मिलीभगत से बड़े पैमाने पर फल फूल रहा धंधा
Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप वंदना अल्ट्रासाउंड के संचालक पर दो नवजात शिशु की मौत का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमांक संख्या 149 कार्यरत आशा कर्मी ललिता देवी के द्वारा अवैध रूप से अपना निजी अल्ट्रासाउंड खोलकर रिपोर्ट में घोर लापरवाही बरती जा रही है.
आशा कर्मी सरकारी अस्पताल में होने के कारण मरीजों को विश्वास दिलाते हुए कम पैसे में अल्ट्रासाउंड कराने की बात कहते हुए, मरीजों को अपने जाल में फंसा कर, अपने निजी अल्ट्रासाउंड में जांच करवाती रहती है। जांच में कम पैसे के शिकार मरीजों को गलत रिपोर्ट देकर उसके जीवन और मौत से खिलवाड़ की जा रही है।
इस धंधा का खुलासा तब हुआ जब गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी नंदन नट की पत्नी मंजू देवी अपने आशा कर्मी के साथ गोह के आशा ललिता देवी के पास प्रसूति सुरक्षा हेतु जांच कराने आई। जांच में गलत रिपोर्ट बनाकर आशा के द्वारा दिया गया। जिससे मंजू देवी को प्रसव के दौरान दो नवजात शिशुओं की जान गवानी पड़ी। साथ ही मरीज मंजू देवी कि स्थिति नाजुक होने के कारण।बेहतर इलाज हेतु गया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवजात बच्चों की मौत की सूचना परिजनों के द्वारा पत्रकारों को दी गई।
पत्रकारों द्वारा जब गोह के चिकित्सा पदाधिकारी कमलेश राजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। उन्होंने बताया कि इस तरह के गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों के प्रति जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि गोह प्रखंड में इस तरह के दर्जनों अवैध अल्ट्रासाउंड चलाया जा रहा है। मामला यह है कि मंजू देवी के पेट में दो बच्चे पल रहे थे। आशा अपने निजी वंदना अल्ट्रासाउंड में जांच कराई तो एक बच्चा होने की पुष्टि करते हुए गलत रिपोर्ट बनाकर दी गई।
प्रसव के दौरान हुई घटना से दुखी पिड़िता के परिजनों ने मिडिया एवं पदाधिकारियों से इस तरह के गलत रिपोर्ट देने वाले अल्ट्रासाउंड संचालकों पर जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पिड़िता के द्वारा अल्ट्रासाउंड संचालक के विरुद्ध चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय में दर्जनों व पूरे प्रखंड में अनेकों फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड का संचालन किया जा रहा है।