औरंगाबाद :सुखाग्रस्त घोषित होने के बाद किसानो के लिए लाल्टेनगंज पंचायत भवन मे आयोजित की गयी बैठक,दी गई जानकारी
संजीव कुमार –
Magadh Express- राज्य सरकार द्वारा औरंगाबाद जिले को सुखाग्रस्त घोषित करने के बाद से किसानो के मुआवजे भी लेकर कार्य मे तेजी लाई गई है।रविवार को मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत अंतर्गत लाल्टेनगंज गाँव के पंचायत भवन मे एक बैठक आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया संध्या देवी ने की।बैठक मे पंचायत के विभिन्न वार्ड के वार्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया।इस दौरान सभी वार्ड सदस्यों को अपने – अपने क्षेत्र के किसानों की सूची तैयार करने को लेकर निर्देशित किया गया है।
इस बैठक मे कृषि समन्वयक मुकेश कुमार अकेला ने बताया कि,जिले एक अल्प वर्षा के कारण खेती प्रभावित हुई है।धान की रोपनी मे कमी की वजह से किसानों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है।इसे देखते हुए सरकार के द्वारा औरंगाबाद जिले को सुखाग्रस्त घोषित किया गया है।जिसके तहत किसानों को मुआवजे के रूप मे 3500 रुपया दी जायेगी।उन्होंने बताया कि, इसके लिए सभी वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया है कि, वो अपने वार्ड के किसानों का पीएम किसान योजना के तहत किये गये रेजिस्टेशन का फोटो कॉपी,आधार कार्ड और बैंक पासबुक का फोटो कॉपी जमा करेंगे।ताकि लाभान्वित किसानों का इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि, सभी लाभान्वित किसानों की सूची तैयार करने को कहा गया है जिसमे एक घर से एक ही मुखिया सदस्य की सूची तैयार करनी है।उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि, ससमय जल्दी अपना कागजात जमा करेंगे।इस दौरान दक्षिणी उमगा पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी उपेंद्र यादव,उप मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव,उप सरपंच प्रतिनिधि धनंजय कुमार,महेश सिंह भोक्ता, उपेंद्र भुइयाँ,सुजय कुमार,उदय कुमार,सूर्यदेव पासवान,आलोक कुमार,टुनु कुमार,ओमप्रकाश कुमार आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।।