औरंगाबाद :डेंगू रोकथाम की तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा,सभी अस्पतालों में डेंगू का अलग वार्ड,लक्षण और बचाव को लेकर दिया निर्देश

0
IMG-20221014-WA0031

Magadh Express :औरंगाबाद जिलाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा सदर अस्पताल, औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया एवं जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सजग एवं सतर्क है। इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराया जा रहा है। सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अलग से डेंगू वार्ड भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। विभिन्न प्रखंडों में रोगी चिन्हित किये गए हैं, जिन्हे बेहतर ईलाज की सुविधा दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए जल जमाव होने नहीं दें। इसके लिए गमला का पानी, टायर, कुलर, फ्रीज आदि के पानी का नियमित रूप से सफाई करते रहें। इससे मच्छर की संख्या बढ़ सकती है। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लागातार विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। डेंगू रोग एडीज मच्छर के काटने से होता है, जो प्रायः दिन में ही काटते हैं। इससे बचने के लिए मच्छरदानी या एन्टी क्रीम तथा पूरे शरीर को ढ़कने वाले कपड़े का प्रयोग अवश्य करें। बच्चों को भी स्कूल भेजने के पूर्व फूल सर्ट, फूल पैंट, जूता आदि अवश्य पहनायें। उन्होंने बताया कि डेंगू का सिमटम देखें तो तुरंत सदर हाॅस्पीटल/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यथाशीघ्र जाॅच करायें। यह जाॅच सदर हाॅस्पीटल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क की जा रही है।

सिविल सर्जन डाॅ0 कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सदर हाॅस्पीटल में 100 एनएस 1और 192 एलिसा और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 25-25 रैपिड डायग्नोस्टिक कीट उपलब्घ कराया गया है। साथ ही साथ टेमीफोस भी उपलब्ध है,जहां केस मिल रहे है वहां इससे छिड़काव किया जा रहा है ।जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र/छात्राओं को डेंगू के प्रकोप से बचाना अत्यन्त आवश्यक है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में हेल्थ एडवाईजरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। सभी शैक्षणिक संस्थानों में साफ-सफाई की उत्कृष्ठ व्यवस्था करायें। कार्यपालक पदाधिकारी को नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र के नालों में पर्याप्त मात्रा में एन्टी लार्वा रसायन का नियमित छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है।


डेंगू के लक्षण:-

  • अचानक सिर में तेज दर्द और बुखार
  • मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना
  • आॅखों के पीछे दर्द होना, जो कि आॅखों को घुमाने से बढ़ता है।
  • गंभीर मामलों में नाक, मुॅह, मसूड़ों से खून आना
  • त्वचा पर चकते उभरना
    बचाव के उपाय:-
  • एडीज नामक मच्छड़ स्थिर पानी में पनपते हैं।
  • कुलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का पानी का बर्तन, फ्रीज की ट्रे, फूलदान को नियमित रूप से साफ करें और धूप में सुखाकर प्रयोग करें।
  • नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन, टायरों में पानी जमा नहीं होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed