औरंगाबाद : नवरात्रि का सातवां दिन ,माँ कालरात्रि के पूजा के साथ ही पट खुलते ही माई मुस्कइली
मगध एक्सप्रेस :-दस दिनों तक चलने वाला नवरात्रि शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर सातवें दिन पूजा पंडालों का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि के रूप की पूजा अर्चना की गई।जिसके बाद मां का पट खोला गया। कोरोना काल में दुर्गापूजा की रौनक फीकी रहने के बाद इस बार किसी तरह की बंदिश नहीं रहने के कारण पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। देव प्रखंड में दर्जनों स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। रविवार को देव नगर पंचायत के लक्ष्मी नारायण मंदिर में बाल मंडली के अलावा विभिन्न पूजा समितियों की ओर से स्थापित प्रतिमाओं के पट भक्तों के लिए दोपहर बाद खोल दिए गए। मंदिरों और पंडाल में भक्ति गीत मंद स्वर में बजते रहे और भक्तों ने मां का दर्शन किया। मां के दर्शन करने को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी।वहीँ देव के बरई बिगहा ,सूर्यकुंड तालाब ,देव गोदाम ,देव नया बाजार सहित दुर्गा मंदिर और देवी स्थानों में माँ दुर्गा के सातवां स्वरूप की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। इस दौरान पूजा पंडालों में महाआरती का भी आयोजन किया गया।